Education Board Harayana : Digital Learning App

घर पर सुरक्षित रहे , डिजिटल पढ़ाई करे : शिक्षा बोर्ड


वस्विक स्तर पर फैली कोरोना महामारी के चलते हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा डिजिटल learning प्लेटफॉर्म तैयार करवाया गया है इस प्लेटफॉर्म के जरिये घर पर रहकर नौवीं कक्षा व दसवीं कक्षा के विधार्थी 31जुलाई 2020 तक मुफ्त में पढाई कर सकते है ।
बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने वीडियो संदेश में सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैकंडरी/ सीनियर सैकंडरी परिक्षाओं के लिए उनको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षर्थियों को परीक्षा के 5 या 6 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।   डॉक्टर जगबीर सिंह ने अनुरोध किया कि इस लॉक डाउन में सभी सामाजिक दूरी बनाए रखे अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे।

                                         Link:- https://youtu.be/e00K_BKfyDU

बोर्ड ने इस ऐप/पोर्टल को गोयल बॉदर्स प्रकाशन के सहयोग से तैयार करवाया है। इस पोर्टल से सम्बंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है | परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से www. brighttutee.com पर जाकर अपना पंजीकरण करे तथा अपने बोर्ड का चुनाव करते हुए अपने विषय की सामग्री से घर बैठे सीख सकता है । यह हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इस ऐप को परीक्षार्थी गूगल प्ले स्टोर से नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकता है।





Post a Comment

2 Comments

  1. Then, search 카지노사이트 the name of the pokie on-line followed by the word ‘review’ search out|to search out} out what other folks should say about it. This is greatest way|one of the simplest ways|the easiest way} to work out whether or not a game is value a play or not. The crypto welcome bonus for New Zealand clients at Bitstarz is value a surprising 5 BTC. When you think about how a lot one Bitcoin is value nowadays, you’ll respect the sheer scale of this welcome bonus. Bitstarz is missing quantity of} of the most important software program developer names but you can to|you presumably can} still play pokies from the likes of Yggdrasil and BGaming, so you know you’re going search out|to search out} some hits in there.

    ReplyDelete