![]() |
Quiz on COVID |
Online Quiz on COVID-19 by Education Board
Online QUIZ Examination conducted by Haryana School Education Board Bhiwani with the objective of bringing awareness for prevention on various aspects related to corona epidemic.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि कोरोना महामारी (कोविड-19)पर आधारित इस ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून 2020 को करवाया गया था। इस ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम अर्थात तीनों श्रेणियों में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए किया गया है। जिसमें कक्षा छठीं से आठवीं तक 306, कक्षा नौंवी से दसवीं तक 300 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं तक 330 प्रतिभागी चयनित हुए, जिनके द्वितीय अन्तिम चरण की परीक्षा का आयोजन 23जून 2020 को सांय 3:00 बजे से 4:00 बजे तक करवाया जा रहा है। चयनित हुए प्रतिभागियों की सूची बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि द्वितीय अन्तिम चरण की परीक्षा निबंधात्मक आधार पर होगी, इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से 07 निबन्धात्मक प्रश्र पूछे जाएगें जिसमें से कोई 05 प्रश्र करने होंगे। प्रश्र पत्र में दिए गए प्रश्रों के उत्तर 50-60 शब्दों में लिखने होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्प्यूटर/लैपटॉप पर उत्तर टाईप कर सकते हैं, मोबाइल पर भी प्रश्रों के उत्तर टाईप करके उत्तर-पुस्तिका के रूप में दिए गए लिंक के माध्यम से उत्तर अपलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो प्रतिभागी इन विकल्पों का प्रयोग नहीं कर सकते, ऐसे प्रतिभागी अपना उत्तर नोट बुक/रजिस्टर में लिखकर निर्धारित समय में उसका फोटों खींचकर साय: 4:00 बजे तक हर अवस्था में बोर्ड द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। प्रतिभागियों को अपना फोटो भी अपलोड करना होगा। इस द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उत्तर-पुस्तिका पर अपना पंजीकरण संख्या, नाम एवं कक्षा का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार का विवरण न दर्शाए अन्यथा ऐसा पाए जाने पर प्रतिभागी की उत्तर-पुस्तिका का मूल्याकंन नहीं किया जाएगा तथा उसकी परीक्षा रदद् कर दी जाएगी। प्रतिभागी अपने उत्तर हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिख सकता है।
कोविड-19 पर आधारित ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता तकनीकी कारणों से स्थगित की गई थी जोकि अब इस परीक्षा को दिनांक 16-06-2020 (3 :00 pm से 4 :00 pm ) को आयोजित किया जायेगा | इसके आलावा Mock टेस्ट दिनांक 12-06-2020 को इसी समय आयोजित होगा
Link: Quiz Web portal (http://quiz.bseh.org.in/)
Quiz Test दिनांक 16 -06-2020 (03 :00 pm से 04 :00 pm )
आज कोरोना महामारी की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है | इसके प्रसार को रोकने के लिए जरुरी है कि हमारे पास सही जानकारी हो तथा ये भी बहुत जरुरी है कि हम जागरूक व सावधान रहे | इस ओर सही कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने शिक्षा बोर्ड के माध्यम से कोरोना वायरस की जागरूकता के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz on COVID-19) का आयोजन दिनांक 06-06-06 को करने का फैसला लिया था परन्तु तकनीकि परेशानी के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया | अब इस परीक्षा को बोर्ड द्वारा मंगलवार दिनांक 16-06-2020 को आयोजित करवाई जाएगी |
QUIZ TEST को लॉगिन करने के दिशा निर्देश :
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री राजीव प्रसाद, H.C.S. ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा को सरलतम व USER फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से MOCK टेस्ट जारी किया गया था | उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावक बच्चो की टेस्ट की तयारी के लिए मदद करे और उन्हें वायरस के बारे में जानने के लिए प्रेरित करे | इस वायरस के बारे में जानने की कोशिश करे, सुरक्षित रहे तथा जरुरी दिशा निर्देशों का पालन करे ताकि समाज में इसे फैलने से बचाया जा सके |
Quiz TEST Instructions :
- Quiz के लिए 3 ग्रुप में से एक ग्रुप का चयन करना होगा, आपकी कक्षाओं के आधार पर, प्रश्नोत्तरी के लिए 3 अलग-अलग ग्रुप होंगे | Group A: From Class 6th to 8th. Group B: From Class 9th to 10th. Group C: From Class 11th to 12th.Quiz on COVID-19 : Test Live
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना application नंबर टाइप करना है तथा पासवर्ड में आपकी जन्म तिथि को रखा गया है| उदाहरण के लिए अगर आपकी जन्म तिथि 05 -05 -1998 है तो आपका पासवर्ड 050598 होगा |
- Quiz से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को उनके application number व पासवर्ड SMS के माध्यम से भेज दिए जायेंगे |
- सफल लॉगिन हो जाने पर\ कैंडिडेट अपना प्रोफाइल और विकल्प देख सकता है |
- पोर्टल के लेफ़्टबार में Edit प्रोफाइल का विकल्प दिनांक 05-06-2020 तक दिया गया था जिस पर क्लिक करके आप अपने विवरण सही कर सकते थे |
- टेस्ट के लिए प्रोफाइल के साथ लगे बटन "Participation in Quiz " पर क्लिक करें |
- टेस्ट आरम्भ होने पर टॉप स्क्रीन पर टाइमर दिखाई देगा जो परीक्षा के साथ साथ चलेगा |
- टेस्ट में दिनांक 16 -06 -2020 को दोपहर 03:00 pm से 04 :00 pm बजे के दौरान 60 प्रश्न दिए गए जिनके 4 विकल्प होंगे उनमे से आपको सही का चुनाव करके सबमिट करना है |
Instruction of Quiz overview
Quiz on COVID-19 के लिए लॉगिन कैसे करेंगे ?
![]() |
Quiz on COVID -19 login Portal |
- लॉगिन विवरण सभी प्रतिभागियों को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा
- परीक्षा में लॉगिन करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है या आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके परीक्षा दे सकते है |
- परीक्षा को आप अपने मोबाइल फ़ोन /कंप्यूटर लैपटॉप /टेबलेट पर आसानी से दे सकते है |
- वेबसाइट पर दिया गया लिंक आपको सीधा exam पोर्टल पर ले जाएगा |
- बोर्ड द्वारा बनाये गए ग्रुप (6-8, 9-10, 11-12) का चुनाव करे |
- चुनाव करने उपरांत अपने यूजर आई डी व पासवर्ड (user ID & Password )डालकर सबमिट करें |
- परीक्षा के दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े तथा next पर क्लिक करते जाए |
- पोर्टल के header में आपको परीक्षा टाइमर चलता हुआ मिलेगा | नीचे वायरस से सम्बंधित Question दिखाई देगा |
- Question में आपको 4 Options दिए होंगे जिसमे से आपको सही का चुनाव करना है |
- Question की भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों रखी गई है |
- जैसे ही आप एक Question का जवाब देंगे और next पर क्लिक करेंगे , अगला Question दिखाई दे जाएगा |
- सभी Questions का जवाब देने के बाद final submit पर क्लिक करे , आपको अपना quiz result दिखाया जाएगा |
Quiz on COVID-19 प्रतियोगिता के लिए टेक्निकल निर्देश |
कोरोना आधिरित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 June-2020 में किया जाएगा | प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जरुरी है आप कोरोना महामारी के बारे में पूर्ण रूप से अध्ययन करे | इंटरनेट तथा अन्य साधनो के सहायता से परीक्षा की तैयारी करे |
- प्रतियोगिता में बैठने से पहले अपने मोबाइल या टेबलेट के नोटिफिकेशंन ऑफ करे ले , विशेष तौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सप्प , फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि के नोटिफिकेशन परीक्षा समाप्ति तक बंद रखे ताकि परीक्षा के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी न आये |
- प्रतियोगिता का समय एक घंटे का होगा जिसमे आपसे 60 प्रश्न पूछे जाएंगे | प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा |
- प्रतियोगिता में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है जितने प्रश्नो का आप चुनाव करेंगे उसी हिसाब से आपको अंक दिए जायेंगे
- इस प्रतियोगिता से पहले छात्रों को SMS के जरिये यूजर एप्लीकेशन तथा पासवर्ड सूचित कर दिया जायेगा |
- प्रतियोगिता में कोरोना महामारी से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे|
Quiz on COVID-19 with Certificate
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए Registration समय 2 मई से 7 मई तक दिया गया था परन्तु काफी बच्चे इसमें भाग लेने से वंचित रह गए थे इस लिए बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने पंजीकरण तारीख को पहले 11 मई तक और फिर 15 मई तक बढ़ाया ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी इस परीक्षा में भाग ले सके |
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक को बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के पहले चरण उपरांत प्रत्येक ग्रुप से 300 topper परीक्षार्थियों का चुनाव second फेज के लिए किया जाएगा | पहले चरण में जो शॉर्टलिस्टेड participants को सेकंड फेज के लिए सूचित कर दिया जाएगा | second फेज के subjective round में जो विजेता होंगे उनको निम्नलिखत पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा |
- प्रत्येक प्रतिभागी को बोर्ड की तरफ से E -Certificates प्रदान किया जाएगा |
- पहले स्थान पर आने वाले परीक्षार्थियों को कंप्यूटर लैपटॉप दिए जाएंगे |
- दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थियों को कंप्यूटर टैबलट्स दिए जाएंगे |
- इसके अतिरिक्त लाखो रूपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी |
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स
![]() |
Guinness World Record |
ऑनलाइन लार्जेस्ट क्विज का ख़िताब अभी तक चीन के Oriental School of Changsha, Hunan, नाम है | दिनांक 28-10 -2018 इस प्रतियोगिता में 1622 प्रतिभागियो ने भाग लेकर चीन के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था परन्तु अब लगता है यह ख़िताब हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के नाम पर कायम रहने वाला है | शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली क्विज में पुरे प्रदेश भर से सवा लाख से अधिक प्रतिभागियो ने अपना पंजीकरण किया है जिसमे अगर पुरे पंजीकरण का 10 फीसदी प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेते है तो चीन द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड टूट जायेगा | बोर्ड कार्यालय अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है तथा ऐसा करने वाला भारत का एकलौता एजुकेशन विभाग होगा |
इसलिए आप सभी प्रतिभागियो से अनुरोध है कि दिनांक 16 -06 -20 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड स्थापित करें जिसे चीन क्या संसार का कोई भी देश आसानी से ना तोड़ सके |
16 Comments
I am so Excited for this Quiz thank you BSEH, BHIWANI
ReplyDeleteI am so Excited for this Quiz thank you BSEH, BHIWANI
ReplyDeleteSir certificate nahi mila to participate nahi kar sakte kya 6 June ko
ReplyDeleteDhananjay Ji aisa kuch nahi hai agar mock test me certificate nahi mila toh koi bat nahi Aapko final Quiz me jarur milega
DeleteSir g hmara 88% persent aaya hai khuch milega ki nhi
ReplyDeletePlease btaiye
DeleteFinal Quiz 06-06-2020 ko hai
DeleteNo
ReplyDeleteSorry
No
ReplyDeleteSorry
Good idea for youngest students
ReplyDeleteSend me questions to be asked in 4th and 5th June quiz plz
ReplyDeleteI am so Excited for this Quiz thank you BSEH, BHIWANI
ReplyDeleteSir website kab se Khuli Nahin rahi hai Kitna bhi koshish kar liya Khuli Nahin
ReplyDeleteSir jitna question abhi tak kiya tha Jo bar bar bich bich mein ruk ja raha tha vah sab kuchh shuru se hoga Na new date per all question shuru se aaenge na please reply karke batana sir
ReplyDeleteSar jitna question kya hua shuru se karna hai na thank you sir new date ke jaldi se reply karke bhej do
ReplyDeletesir, second round Kab hoga?
ReplyDelete